प्रधानमंत्री ने पहली बार कानपुर में बिताए साढ़े पांच घंटे,पायलट संग खिचाई फोटो

कानपुर। राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में कानपुर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार तय समय से अधिक देर तक रहे। यहां पर प्रधानमंत्री करीब साढ़े पांच घंटे रुके और गंगा की अविरलता को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही गंगा का जायजा भी लिया। यहां से दिल्ली रवाना होने से पूर्व चकेरी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने पायलटों की टीम के साथ फोटो सेशन भी कराया। जो उनके कानपुर आने की सफलता बयां कर रही है और यह फोटो चर्चा का विषय बन गई है। 



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर कई बार आए, लेकिन अपने निर्धारित समय से ही लौट गए। यह पहली बार था कि शनिवार को जनपद के दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने तय समय से करीब एक घंटे 25 मिनट अधिक गुजारे। यह भी पहली बार हुआ कि जब प्रधानमंत्री ने शहर में पांच घंटे 35 मिनट रुके। इसके साथ ही यह पहला मौका भी रहा जब कानपुर की धरती से गंगा की स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक सीएसए में की गई। बैठक में ही सबसे अधिक समय प्रधानमंत्री ने दिया। 

 

बैठक के बाद उन्होंने बैराज के अटल घाट पर पहुंचकर गंगा का जायजा लिया। गंगा स्वच्छता को लेकर वह पूरी तरह से संतुष्ट दिखाई दिए। यहां से सीएसए हैलीपेड पहुंचकर वायुसेना के हेलीकाप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से दिल्ली जाते समय उनके कानपुर आने की खुशी दिखी और उन्होंने पायलट टीम के साथ रवाना होने से पूर्व फोटो कराई। इस फोटो में पायलट दल भी प्रधानमंत्री की खुशी देख उत्साहित दिखा। पायलट दल के साथ प्रधानमंत्री की यह फोटो चर्चा का केन्द्र बन गई।