प्रतियोगी छात्रों को अब नहीं जाना होगा जिले से बाहर परीक्षा देने

 प्रतियोगी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है कि अब प्रतियोगी छात्रों को अपने जिले छोड़कर गैर जनपद में प्रतियोगिता प्रतियोगी परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा दरअसल काफी समय से प्रतियोगी छात्र अपना गृह जनपद छोड़कर परीक्षा देने के लिए केंद्र की तलाश में भटकना पड़ता था शासन के निर्देश पर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापन के लिए पालीवाल समिति को मंजूरी मिल गई है अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बनाए जाने वाले केंद्र उस शहर के बस स्टेशन रेलवे स्टेशन और नामचीन चौराहों के 5 किलोमीटर की परिधि में होंगे


4 कैटेगरी में बांटे गए हैं परीक्षा केंद्र जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉक्टर एनके सिंह के अनुसार a,b,c,d 4 कैटेगरी में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा ए कैटेगरी में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर रोड वाले राजकीय कालेज निजी इंजीनियरिंग कॉलेज विश्वविद्यालय केंद्रीय विद्यालय और टॉप के कॉलेज शामिल होंगे इसके बाद अन्य को बी सी और डी कैटेगरी में निर्धारण किया जाएगा


 पालीवाल समिति के लिए काम जनवरी से शुरू हो जाएगा 


 खत्म होगी मनमानी शहर के नामचीन विद्यालय शिक्षण संस्थान ही अब बन सकेंगे केंद्र इसके साथ ही पहले जो विद्यालय प्रबंधक सेटिंग करके केंद्र बनवा लेते थे वह मनमानी खत्म हो जाएगी