पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्रीमती अपर्णा के चार्ज संभालते ही अपराधियों में मचा हड़कंप

कानपुर एसपी साउथ श्रीमती अपर्णा गुप्ता चार्ज संभालते ही निकली सड़कों पर लोगों से मिली न्याय  का दिलाया भरोसा।


नजीराबाद गुमटी कई इलाकों में कई पैदल गश्त।।


श्रीमती अपर्णा के आते ही दक्षिण क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों मैं भय का माहौल है श्रीमती अपर्णा की तेजतर्रार छवि को सभी जानते हैं वह जहां रही हैं वहां कानून का राज कायम रहा है और शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को लेकर बहुत ही तत्पर हैं