अंतर्जनपदीय लुटेरा व हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पासी के साथ हुई पुलिस मुठभेड़।
कुदौली भट्ठा के पास हुई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़।
मुठभेड़ में धर्मेंद्र पासी सहित एक अन्य साथी को पुलिस ने पैर में गोली मार कर किया घायल,एक अन्य साथी हुआ फरार।
घाटमपुर थाने सहित प्रदेश के कई थानों में है आपराधिक मामले आरोपियों पर दर्ज।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुदौली गाँव इलाके की घटना।
कुदौली भट्ठा में करीब रात्रि 1:30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,,,जिसमें एक के पैर में लगी गोली,दूसरा गिरफ्त में और तीसरा बदमाश हुआ फरार।