कानपुर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़।शातिर अपराधी एतिसाम को पकड़ते वक्त उसके साथी राशिद ने पुलिस पर किया फायर। उपनिरीक्षक की पिस्टल छीन कर एतिसाम ने किया पुलिस पर हमला।दोनो तरफ से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एतिसाम के पैर में गोली मारकर किया घायल। शातिर एतिसाम हुआ गिरफ्तार साथी रशीद मौके से हुआ फरार। शहर के विभिन्न थानों को एक दर्जन से भी ज्यादा मामले है दर्ज। आठ सोने की चेन,एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर रेलवे ट्रैक के पास हुई मुठभेड़।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग,,एक बदमाश हुआ घायल एक मौके से फरार