- थंब इम्प्रेशन, लंबाई और हस्ताक्षर मिलाकर करते थे फर्जीवाड़ा
कानपुर। पुलिस लाइन में चल रही इन दिनों सिपाही भर्ती वेरीफिकेशन में एसीएम व निरीक्षक की टीम ने सॉल्वर और बीएसएफ जवान के अभ्यर्थी बेटे को दबोचा लिया। वहीं सख्ती बरतने पर एक अभ्यर्थी और सॉल्वर मौके से भाग निकले। पकड़े गए दोनो सॉल्वर थंब इम्प्रेशन, लंबाई और हस्ताक्षर मिलान कर फर्जीवाड़ा करते थे। कोतवाली थाने में देर रात दोनों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस भर्ती के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस लाइन में नौ जोन की पुलिस भर्ती वेरीफिकेशन और नाप-जोख हो रहा है। झांसी के एसीएम अशोक कुमार और निरीक्षक मोहम्मद नफीस सिद्दकी की टीम ने संदेह के आधार पर दो लोगों को दबोचा है। जिनमें ए क अभ्यर्थी और दूसरा साल्वर है। पकड़ा गया अभ्यर्थी बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान अलीगढ़ के गोंडा थाना निवासी जवाहर सिंह का बेटा पंकज चौधरी है। पंकज की परीक्षा जनवरी माह में फिरोजाबाद निवासी सोनू ने दिया था। इसके चलते उसका थंब इम्प्रेशन का मिलान नहीं हो सका। इसी तरह बिहार निवासी विनोद कुमार महतो को भी पकड़ा गया जो गोंडा के शिवकुमार के स्थान पर परीक्षा दी थी। विनोद के पकड़े जाते ही अभ्यर्थी शिवकुमार मौके से भाग निकला। कोतवाली इंस्पेक्टर कौशल कुमार दीक्षित ने बताया सोनू और शिवकुमार को पकड़ा नहीं जा सका, बल्कि पंकज और विनोद को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही फरार दोनों की तलाश की जा रही है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक पंकज चौधरी को लंबाई व थंब इम्प्रेशन मिलान और विनोद कुमार को हस्ताक्षर व थंब इम्प्रेशन मिलान में पकड़ा गया है। दोनों के साथ एक अन्य लोग थे। इसलिए दोनों पर शुरुआत से ही शक था। दोनों से पूछताछ कर इनके गिरोह का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस भर्ती के दौरान पकड़े गए दो मुन्ना भाई