कानपुर की कोतवाली अनवरगंज पुलिस को देर रात मिली बड़ी सफलता। रिकवरी के दौरान 25 हजार के शातिर अपराधी शकील से हुई पुलिस की मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान शकील के पैर में लगीं गोली। पुलिस ने शकील के पास से 16 लाख रुपये कैश और 19 लाख के जेवर किये बरामद।
पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का शातिर इनामिया