- घायल अपराधी का पुलिस अभिरक्षा में चल रहा इलाज
कानपुर। अपराधियों के खिलाफ जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर पुलिस की गोली से एक टॉप टेन अपराधी घायल हो गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते मौके से भाग निकला। घायल बदमाश को पुलिस ने कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया और फरार साथी की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बुधवार को बताया कि देर रात नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शुक्ला फोर्स के साथ बम्बा रोड़ पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। रात्रि करीब दो बजे तिवारी चौराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति आते दिखे, जिन्हे पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया। इस पर वह भागने लगे और पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आत्मसुरक्षार्थ गोली चलायी और एक के पैर में जा लगी। जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस टीम ने जमीन पर गिरे व्यक्ति को उठाया और कांशीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मोटरसाइकिल में नंबर भी नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश प्रजापति बताया जो बिधनू थानाक्षेत्र के इमलीपुर का रहने वाला है। दिनेश नौबस्ता थाना का टॉप टेन अपराधी है और कानपुर सहित लखनऊ जनपद में अलग-अलग थानों में करीब 26 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं फरार साथी का नाम बिधनू निवासी दीपू बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही फरार बदमाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस की गोली से घायल हुआ टॉप टेन अपराधी, साथी फरार