पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

बीते रोज सहारनपुर में हुई दो बड़ी वारदातों का खुलासा करने में सहारनपुर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है थाना चिलकाना इलॉके में हुई लूट के प्रयास में शराब सेल्समैन को गोली मारे जाने की घटना व थाना सदर बाजार इलॉके के शराब ठेके पर सेल्समैन से 73 हजार रुपये की लूट में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है वंही तीन बदमाश अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर है।
पुलिस ने लूट की गई रकम से 26 हजार रुपये व मोबाइल बरामद किया है साथ ही पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 4 अवैध तमंचे, कारतूस, व घटना में इस्तेमाल की गई 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसएसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पकड़े गये चारो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो लगभग चार से पांच शराब ठेकों पर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है कंई ऐसे है मामलों को लेकर अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश में टीम लगाई गई है।
आपको बता दें कि बीती 29 नवंबर की रात थाना चिलकाना से अंग्रेजी शराब के ठेके से 12000 लूटकर सेल्समैन को गोली मारी थी। इससे पहले 17 नवंबर को रात्रि 9:00 बजे पेपर मिल रोड पर हथियारों के बल पर शराब के ठेके पर करीब 73500 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया