*पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा*

*मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधियों को पकड़ने मे कामयाब हुई एक बार फिर महाराजपुर पुलिस* * संदर्भ मे थानाध्यक्ष महाराजपुर ने बताया की आज 30 -11-2109 को मुखबिर की सूचना पर देर रात गस्त अभियान के तहत दबिश देकर महाराजपुर पुलिस ने चार अभियुक्तों किया गिरफ्तार जिनके पास से 2 कारतूस, एक 315 बोर और साथ मे कुछ कैश बरामद हुआ । इस कार्यवाही से अपराधियों मे खलबली मची हुई है | इन चारो शातिर अपराधियों को पकड़ने मे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी व उनके सहयोग मे एस आई योगेश सिंह, एस आई वेद प्रकाश द्विवेदी और सरसौल चौकी इंचार्ज मुरलीधर पांडेय व कुछ सिपाही रहे मौजूद।