पुलिस से मुठभेड़ में टॉप-10 गैंगस्टर अपराधी दबोचा गया चोरी,नकबजनी,हत्या का प्रयास,गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है कई मुकदमें 

कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने टॉप 10 गैंगस्टर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। देर रात में हुई मुठभेड़ में शातिर को पकड़कर तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद की है,जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया। उसकी तलाश में टीम बिधनू व घाटमपुर में दबिश दे रही है।
नौबस्ता थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बुधवार को बताया कि नौबस्ता में बंबा रोड पुलिया के पास देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच तिवारी चौराहे की ओर से बाइक पर आ रहे दो युवकों को सिपाही ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। सिपाही ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दोनों बाइक से गिर पड़े। घायल बदमाश को पकड़ लिया लेकिन दूसरा फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान थाने के टॉप 10 अपराधी बिधनू के इमलीपुर गांव निवासी दिनेश प्रजापति के रूप में हुई। एसपी (साउथ) अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दिनेश पर कानपुर सहित आसपास के जिलों में चोरी, नकबजनी,हत्या का प्रयास,गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब 26 मुकदमे हैं। फरार बदमाश का नाम उसने बिधनू निवासी दीपू बताया है।