राधा माधव गेस्ट हाउस में एक शिविर का आयोजन किया
कानपुर । किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा माधव गेस्ट हाउस में एक शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ इस शिविर में मण्डलायुक्त एमएस बोबडे ,एसएसपी अनन्त देव तिवारी और एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता पहुंची और आयी हुई जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। आपको बता दें कि साउथ क्षेत्र में जनता की विभिन्न तरह को समस्याओं को सुनने के लिए इस शिविर को आयोजित किया गया।  जहां मण्डलायुक्त व एसएसपी ने विकास सम्बन्धी और अपराध सम्बन्धी समस्याओं को सुना और एसपी साउथ को निर्देशित किया कि जिस तरह की भी जनता की समस्याएं आ रही है उनकी सूची बनाकर गुणवत्तापूर्ण जांच कराए और निवारण करें। वही मण्डलायुक्त ने भी शहर के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की जो भी समस्याए सामने आई है उनका जल्द निस्तारण किया जाए और किसी के साथ नाइंसाफ़ी न हो इस बात का विशेष ध्यान दें।