रामपुर में नगर पालिका ने राजद्वारा चौराहे से लेकर नवाब गेट तक हटाया अतिक्रमण, लोगो ने अपनी दुकानों और मकानों के आगे कर रखा था अतिक्रमण एईओ नगर पालिका ने जेसीबी की मदद से हटाया अतिक्रमण, लोगो का मोके पर लगा जमावड़ा
स्थानीय नागरिकों ने अतिक्रमण हटाने को बताया सही ठहराया कहा लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था जिससे जाम होने की स्थिती बनती थी,, जिससे अब निजात मिलेगी।