मथुरा में रिफायनरी मार्केटिंग टर्मिनल के डीजीएम के खिलाफ थाना रिफाइनरी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है ,उनके खिलाफ एक रैकेट बनाकर फर्जी गेट पास जारी करने का आरोप है।एसएसपी को एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ .जिसमें रिफाइनरी टर्मिनल डीजीएम ख्याली सिंह पर आरोप लगाया गया कि मार्केटिंग टर्मिनल डीजीएम ख्याली सिंह रैकेट बनाकर चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी आईडी लगवाकर टर्मिनल में प्रवेश के लिए गेट पास बनवा रहे है। और यह फर्जी गेट पास बनवाने का काम सुविधा शुल्क लेकर किया जा रहा है। शिकायती पत्र के आधार पर एसएसपी शलभ माथुर ने मामले की जांच एसपी सिटी और एलआईयू की टीम को सौंपी, दोनों ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी ,जिसमें सभी आरोप सही पाई गई ,जिसके बाद एसएसपी ने थाना रिफाइनरी में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, जिसमें रिफाइनरी पुलिस ने धारा ipc 420 ,467, 468 में मुकदमा दर्ज करा गया।
रिफाइनरी में फर्जी गेट पास बनाकर हो रही थी टैंकरों की आवाजाही