रुरा इंस्पेक्टर पर दिखावे की कार्यवाही,मात्र स्थानांतरण किया

कानपुर देहात -लापरवाह एसओ पर हुई दिखावे की कार्यवाही 


लापरवाह एसओ को एसपी ने मात्र हटाया


दरसल बलात्कार पीड़िता के घर ए डी जी जोन के पहुँचने के बाद दिये गए थे लापरवाही पर जाँच आख्या देने के आदेश 


शुरुआत से ही पुलिस अधीक्षक एस ओ को बचाते नजर आ रहे थे


अब देखना ये होगा क्या अपर पुलिस महानिदेशक इस कार्यवाही को कार्यवाही मानते है या सच मे ठोस कार्यवाही करते है


गैंगरेप पीड़िता द्वारा पुलिस की कार्यवाही और दबंगों के आतंक से 6 दिसम्बर को फाँसी लगा की थी आत्महत्या


कानपुर में रिस्तेदार के घर फाँसी लगा की थी आत्महत्या


न्याय न मिलने से परेशान होकर उठाया था कदम


मीडिया ने मामले को उठाया था गंभीरता से


एसपी ने रूरा इंस्पेक्टर को हटाया जबकी ये कार्यवाही नहीं है न ही कार्यवाही मे ऐसा किया जाता है, 


पीड़ित परिवार ने रूरा इंस्पेक्टर सहित रूरा थाना पुलिस पर लगाये थे गंभीर आरोप


घटना के बाद गांव पहुचे एडीजी कानपुर ने एसपी कानपुर देहात को सौंपी थी जांच


सय्यद मोहम्मद अब्बास को दिया यूपी 112 का चार्ज


विद्यासागर सिंह को बनाया रूरा थाने का प्रभारी निरीक्षक


यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक थे विद्यासागर सिंह