बिठूर सड़क हादसे में मृत कांस्टेबल जयवीर सिंह का सलामी के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने की शिरकत, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि।
कानपुर नगर के बिठूर थाना क्षेत्र में सड़क के गड्ढों ने ली कांस्टेबल जयवीर सिंह की जान। बिठूर थाने में तैनात था जयवीर। पुलिस लाइन में उच्च अधिकारियों ने दी सलामी।
एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी सहित थानाध्यक्ष बिठूर चौकी इंचार्ज मंधना सहित पुलिस बल मौजूद रहा। भैरवघाट पर सम्मान सलामी के साथ हुआ अंतिम संस्कार।