बदायूँ में कई बार शासन स्तर से गन्ना किसानो का 106 करोड़ रुपये के बकाया मूल्य का भुगतान न करने पर आखिर बाहुबली नेता डीपी यादव की बदायूं जिले में स्थित यदु शुगर मिल पर बड़ी कार्यवाही की गई है यहां आज हुई कार्यवाही में 1लाख 58 हजार कुंतल चीनी जब्त की गई है।साथ ही मशीनों और वाहनों को भी सीज किया गया है।इस समय डीपी यादव जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और मिल प्रबंधन का सारा जिम्मा उनके बेटे कुणाल यादव के पास है।पहले जब्त चीनी की मात्रा 1 लाख 95 कुंतल बताई गई लेकिन दोबारा जब्त चीनी की मात्रा 1 लाख 58 हजार कुंतल बताई गई है।एसडीएम और तहसीलदार ने तालाबंदी कर गोदाम में रखी एक लाख अठठावन हजार कुंतल चीनी कुर्क की साथ ही अन्य चल संपत्ति को कुर्क किया है और आगामी नीलामी की तिथि के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। गोदामों पर तालाबंदी होने के बाद चीनी मिल के सामने किसानों का गन्ना खरीदने की समस्या पैदा जाएगी आखिर गन्ना पिराई के बाद मिल चीनी कहां स्टोर करेगी कुल मिलाकर प्रशासनिक कार्रवाई फोरी तौर पर किसानों के हित में लग रही हो लेकिन इसके दूरगामी प्रणाम अच्छे नही होंगे। मिल प्रबंधन को बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए पहले भी कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
सरकार द्वारा गन्ना मिल पर बड़ी कार्यवाही