कानपुर। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सोमवार को सांसद अशोक रावत ने कहा कि जनता के हितों के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार अनगिनत योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बराबर शिकायतें मिल रही हैं, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सरकार की योजनाओं को समयबद्ध पूरा करना हैं, नही ंतो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सांसद अशोक कुमार रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस बैठक में सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सांसद, विधायकों और विभागीय अफ़सरों के साथ समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द समयबद्ध पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की जल निगम से जानकारी ली जिस पर बताया गया कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में रिबोर का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जा रहा है जिस पर सांसद ने कहा कि इसे हर सूरत में मार्च 2020 तक पूर्ण कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता हो, इसके लिए पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला से भी जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी की, जिस पर निर्देशित किया कि राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करके कैंप लगाया जाए। मोतियाबिंद के ऑपरेशन का जो वार्षिक लक्ष्य है उसे शत प्रतिशत पूरा करें। राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण के माध्यम से नगरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित दिवस पर एएनएम और आशा बहुओं के माध्यम से 1 से 2 वर्ष तक के आयु के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। आयुष्मान योजना की भी जानकारी की, जिस पर निर्देशित किया कि जो व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड है उनको शत प्रतिशत इलाज मिले, किसी भी सूरत में घालमेल न हो नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान शहर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना के तहत समस्त राजकीय चिकित्सालयों में होने वाले प्रसवां में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र में 1500 रुपये की राशि का समय से भुगतान हो। उज्जवला योजना के अंतर्गत कितने कनेक्शन प्राप्त हुए जिसकी सूची उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर देखें कि लाभार्थी दोबारा सिलेंडर ले पा रहा है या नहीं, यदि नहीं ले पा रहा है तो आखिर क्यों?
प्रधानमंत्री सड़क योजना की भी समीक्षा की गयी, जिस पर सांसद अशोक रावत ने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों का कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए और यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने सांसद अशोक रावत को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लेकर जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही लगातार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान सांसद हरदोई सांसद अशोक रावत, शहर सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक भगवती सागर, एमएलसी अरुण पाठक आदि जनप्रतिनिधियों के साथ नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत आला अधिकारी मौजूद रहें।
सरकार की योजनाओं को समयबद्ध पूरा करें अधिकारी : सांसद