सीडीओ ने लिया विकास का जायजा

मुख्य विकास अधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह जी के निर्देशन में खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती ऊषा देवी ने ग्राम पंचायत औडेरी में कायाकल्प कार्य का सत्यापन किया। सत्यापन मे प्राइमरी, जूनियर स्कूल व्  शौचायल में रैनिग वाटर व ग्रीन बोर्ड का कार्य शेष हैं। सफाई कर्मी भी कार्य करते मौके पर मिला। शेष कार्यो को एक सप्ताह में कराने को कहा गया। LOB शौचायल के ऐसे लाभार्थी जो प्रथम क़िस्त के बाद कार्य बंद कर चुके है ऐसे लाभार्थियों को चिन्नहित कर नोटिस दिया गया शेष कार्य को 03 दिन में पूरा करने को कहा। मनरेगा योजनागत सम्पर्क मार्ग जिन ग्राम पंचायतों में कार्य  नही हो रहा वहा जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये पँचायत सचिव व प्रधान जी से 08 स्टीमेट स्वकृति कर कार्य का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे ।
 निरिक्षण में ग्राम प्रधान जी, खंड प्रेरक उपस्थित रहे।