सीएए को लेकर कानपुर में हाई अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी पुलिस की सक्रियता


- सोशल मीडिया को हो रही निगरानी, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई




कानपुर


नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर देश के कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई और विरोध प्रदर्शन भी रहे हैं। जिसको देखते हुए कानपुर को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है और पुलिस जगह-जगह पर सुरक्षा के लिहाज से तैनात है। खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी और खुफिया एजेंसियां भी पैनी नजर रखे हुए हैं। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाई जाएं, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश में जिस तरीके से सीएस के विरोध को लेकर हिंसात्मक घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके बाद से देश के कई राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया है और इसका असर जिलों में दिखने भी लगा है। अवैध तरीके से विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात होकर मोर्चा संभाले हुए है। एसएसपी अनंत देव ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की और कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से ही अपना विरोध दर्शा सकते हैं, यदि किसी ने भी हिंसा भड़काने या गलत भावना पैदा करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। एसएसपी ने खासतौर पर सभी से सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पड़ियां या भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील की और हिदायत दी कि यदि कोई सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसे चिन्हित कर सख्त कार्यवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि शहर के संवेदनशील और बाजारों सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही एलआईयू की टीम भी बराबर नजर रखे हुए है।
हलीम कालेज में तैनात पुलिस बल
दिल्ली में जिस तरह से रविवार को सीएस के विरोध में छात्र-छात्राएं उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे उसको लेकर जहां पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है तो वहीं कानपुर भी हाई अलर्ट पर है। जिसको लेकर सोमवार को थाना प्रभारी चमनगंज ने मय फ़ोर्स हलीम मुस्लिम कॉलेज में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं छात्र छात्राओं को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था बनाये रखें व भारतीय होने का परिचय दें। यहां पर किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की घटना को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।