सीएए को लेकर शरणार्थियों के बीच फैले भ्रम को दूर करेगी भाजपा

-पार्टी स्तर पर नये साल में जनजागरण अभियान चलाकर किया जाएगा जागरुक
कानपुर। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर भाजपा भी मैदान में उतर आई है। पार्टी की ओर से नये साल में जागरूकता अभियान चलाकर ऐसा करने को कमर कस ली है। यह बात कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक में गुरुवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि सीएए के प्रावधानों को समझाने के लिए अब पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। इस अभियान से वह उन शरणार्थियों के बीच भी अपनी पैठ बनाएंगे, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने के बाद यहां पर बस चुके हैं। यह अभियान नये साल में 10 से 15 जनवरी के बीच सम्मेलनों को आयोजित कर करेंगे। लाजपतनगर स्थित गेस्ट हाउस में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक में जनता के बीच सीएए के प्रावधानों को समझाने की रणनीति तैयार की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन एक्ट के पास होने के बावजूद विपक्षी दलों ने वर्ग विशेष में ऐसा दुष्प्रचार किया, जिससे देश, प्रदेश का अमन-चेन खतरे में पड़ गया। यही वजह है कि जनता को अब एक्ट की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा।
25 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक जनता के बीच जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी के वरिष्ठ नेता सीएए के बारे में जानकारी देंगे। 30 दिसम्बर तक मंडलों की बैठक के साथ पांच जनवरी तक ग्राम और बूथ लेवल संपर्क अभियान चलाया जाएगा। छह से 15 जनवरी तक कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में एक जनसभा होगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाया इसके बारे में बताया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज और बीना आर्या ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों तक इस अभियान को चलाया जाएगा. बैठक में सलिल विश्नोई, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अनूप अवस्थी, मोहित पांडे, रघुनंदन भदौरिया, नीरज गुप्ता, नवाब सिंह, पूनम कपूर आदि मौजूद रहें।