शातिर टप्पेबाज कभी आपको भी बना सकते हैं अपना शिकार इनसे बचना हो तो देखें ये खास रिपोर्ट

पहचाने कौन है यह टप्पेबाज ?


कानपुर देहात भोगनीपुर के पुखराया क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी गोयल ज्वेलर्स के यहां उक्त लोगों द्वारा टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।


यह लोग कानपुर जिले के आसपास के ही बताए जा रहे हैं। मगर अभी तक इनका कोई अता पता नहीं चला है। यह फोटो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।


जिसको जनसाधारण को सार्वजनिक किया जा रहा है। यह लोग भोली भोली भाली जनता वारा चलते राहगीरों वाह ज्वेलर्स के दुकानदारों को अपना शिकार बनाते हैं।


लोगों के साथ छल कपट बेईमानी पूर्वक टप्पेबाजी का धंधा करते हैं। जनहित में यह फोटो भेजी जा रही है।


कृपया कर अगर कोई व्यक्ति इनके बारे में कुछ भी जानता हो तो 9454403751 मोबाइल नंबर पर संपर्क करे