श्री बांके बिहारी समिति द्वारा मनाया जाएगा 17वा वार्षिक महोत्सव

कानपुर । श्री बांके बिहारी जी सेवा समिति अपना वार्षिक महोत्सव मनाने जा रही है। इस साल समिति अपना 17वा महोत्सव मनाएगी यह महोत्सव 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। महोत्सव का शुभारंभ श्री हनुमान जी के श्री सुंदरकांड के पाठ से होगा। उसके बाद दिन भर श्री बांके बिहारी और श्री राधा रानी जी के मधुर भजनों से प्रभु को रिझाया जाएगा। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जैसे समस्तीपुर से रेशमी शर्मा कोलकाता से रोहित शर्मा जयपुर से कुमार गिरिराज बरेली से शिवम कानपुर से कुमार संदीप जैसे भजन गायक अपने-अपने भावपूर्ण भजनों से प्रभु को रिझाएंगे। और वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय को प्रेम से भर देंगे। साथ ही 5 जनवरी को नयागंज चौराहे में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।