सिपाही की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी पर दर्ज हुआ मुकदमा, जाने क्या है मामला

कानपुर में सिपाही की मौत पर पीडब्ल्यू विभाग पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के सक्षम अधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज किया है। दरअसल सिपाही नेशनल हाईवे में बने गड्ढे से गिरकर घायल हो गया था। स्कूटी सवार सिपाही के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर लिया है।आपको बता दें कि बिठूर थाने में तैनात सिपाही जसवीर सिंह 27 नवम्बर को सरकारी काम से जा रहे थे। तभी मंधना के पास पहुंच कर उनकी स्कूटी गड्ढे में फंस कर गिर गयी। हेलमेट पहनने के बावजूद भी वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। 3 दिसम्बर को लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पीडब्लूडी अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया।