सिपाही की मौत पर घंटो चला बवाल

सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हुई सिपाही नदीम की मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं, देर रात सुल्तानपुर पहुंचे घर वालों ने कहा कि नदीम दिलेर युवक था वह आत्महत्या कर सकता है इस दलील को वह मान ही नही सकते है, हो सकता है मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाया हो या फिर उसके साथ अनहोनी घटना हुई हो, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ट्रैनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे  सिपाही नदीम की लाश फंदे से लटकती मिली, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए वही सिपाही के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिजनों के मुताबिक रात करीब 11 बजे नदीम ने घर वालो से सही मूड में बात किया था, दो दिन पहले उसकी दादी की मौत पर छुट्टी मांगी थी, छुट्टी नही मिलने की वजह से कुछ विचलित हुआ था, तबीयत खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सब ठीक होने की वजह से उसे डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया था, शनिवार की सुबह वह परेड में भी शामिल हुआ था, लेकिन करीब साढ़े सात बजे उसकी लाश बैरिक में फंदे से लटकती मिली, परिजनों ने कहा कि बैरिक में सैकड़ो ट्रेनी सिपाही रहते है ऐसे में यह भी बड़ा सवाल है कि सब की मौजूदगी में कोई फांसी कैसे लगा सकता है। बहरहाल मामला कुछ भी हो लेकिन सिपाही की मौत मामले में परिजनों का बड़ा सवाल है, अब देखने वाली बात यह है कि क्या नदीम ने दादी की मौत पर छुट्टी नही मिलने पर आत्महत्या किया है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटी है जांच का विषय है, हालांकि सुल्तानपुर एसपी प्रकरण में बारीकी से जांच कराने का दावा कर रहे हैं।