स्कूल जा रही छात्राओ के साथ छेड़ छाड़ करने वाले शोहदे की पिटाई

कानपुर। बिठूर पुलिस का आन स्पॉट इंसाफ।


बिठूर में स्कूल जा रही बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को महिला पुलिस कर्मी ने सिखाया सबक।


बीच सड़क पर ही छात्राओं के सामने महिला पुलिसकर्मी ने सिखाया सबक।


महिला पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर ही शोहदे को जूतों से पीटा।


वहाँ मौजूद राहगीरों ने पिटाई का बनाया वीडियो।


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।


सुबह स्कूल जाते समय शोहदा आये दिन मासूम बच्चियों को करता था परेशान।


पीटने के बाद बिठूर थाने में शोहदे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।