स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

उन्नाव। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान


पुरवा कस्बा के कटरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलाई गयी दवा से युवक की मौत...मचा कोहराम।


पुरवा उन्नाव मार्ग पर पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों लोगों ने लगाया जाम।


उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया और कोतवाली प्रभारी के.एन.पाण्डेय मौके पर मोजूद।


परिजनों को समझाने व चुररू रूप से यातायात चलाने का कर रहे है प्रयास।