तेज धमाके के साथ कैम्पर फ़ैक्टरी में लगी आग

बरेली के सी बी गंज थाना स्थित कैंपर फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ लगी आग। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग की गाड़ियां फाइर बीर्गेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद फैक्ट्री के अंदर किसी को जाने से मनाई अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। कैंपर फैक्ट्री के कैथोलिक सेक्शन में आग के दौरान 2 लोग मौजूद अंदर से दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। दोनों को कोई इंजरी नहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है।