तेलंगाना में हुए दिल दहला देने वाले कांड के बाद महिलाओं ने हाथ में फांसी का फंदा लेकर लगाई न्याय की गुहार

हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए बर्बरता पूर्ण सामूहिक बलात्कार के बाद नृशंस हत्या का विरोध जहाँ पूरे देश मे हो रहा है वहीं कानपुर में भी महिलाओ ने हाँथो में मशाल और फाँसी का फन्दा लेकर घटना का जमकर विरोध किया और आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी पर लटकाने की मांग की।कानपुर के कल्याणपुर इलाके में महिला व्यापार संगठन की महिलाओं ने इस शर्मनाक घटना के विरोध में मशाल जलूस निकालकर विरोध किया और अपनी बेटियों को सुरक्षित रहने की प्रशासन से मांग की वहीँ ऐसे दुर्दान्त आरोपियों को जल्द फाँसी पर लटकाने की माँग की। महिलाओं ने सरकार से अपील की कि अगर ऐसे अपराधियो को फाँसी पर लटका दिया जाए तो ऐसे जघन्य अपराधों में शायद कुछ अंकुश लग पाए।