कानपुर। कड़ाके की ठंड से कांपते शहर में बजरंग बली के भक्तों के अंदर भीषण ठंड का कहीं एहसास नहीं दिखा। हनुमानजी के जयघोष और रामनाम संकीर्तन के साथ जब रविवार को बादशाहीनाका से श्री बजरंग भक्त परिवार मंडल की पारिवारिक संगीतमय यात्रा निकली, तो हर तरफ भक्ति और आस्था का माहौल दिखाई दियाबादशाहीनाका स्थित हनुमान मंदिर से निकाली गई पारिवारिक संगीतमयी यात्रा का शुभारंभ हुआ। हनुमानजी की ध्वज पताकाओं के साथ उनके आकर्षक प्रतिमा के दर्शन कर श्रद्धालु भक्ति में भावविभोर नजर आए। बादशाहीनाका से विभिन्न रास्तों से होते हुए यह यात्रा पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। यहां पर हनुमान जी का आकर्षक दरबार सजाया गया। इससे पहले यात्रा में पुरूषों के साथ सैकड़ों महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। हर किसी के अंदर बजरंगबली की भक्ति का एक अलग एहसास देखा जा रहा था।
श्री बजरंग भक्त परिवार मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,महामंत्री विवेक शुक्ल ने बताया कि पदयात्रा करके वर्ष भर में जाने-अनजाने हुई भूलों के लिए क्षमा मांगी गई है। इसके अलावा हनुमानजी से देश और प्रदेश की खुशहाली के साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई है।
सुंदरकांड का हुआ पाठ, भंडारा में उमड़ी भीड़
यात्रा जब पनकी मंदिर पहुंची तो यहां पर बजरंग बली का आकर्षक दरबाज सजाया गया। प्रभु को छप्पन भोग अर्पित करने के साथ संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ और भंडारा भी हुआ, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। आयोजन में मनीष दर्पण,ज्ञानेंद्र विश्नोई,नरेंद्र शर्मा,अरूण अग्रवाल, जय कुमार गुप्ता, गौरव अग्रवाल आदि रहे।
सुंदरकांड का हुआ पाठ, भंडारा में उमड़ी भीड़
यात्रा जब पनकी मंदिर पहुंची तो यहां पर बजरंग बली का आकर्षक दरबाज सजाया गया। प्रभु को छप्पन भोग अर्पित करने के साथ संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ और भंडारा भी हुआ, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। आयोजन में मनीष दर्पण,ज्ञानेंद्र विश्नोई,नरेंद्र शर्मा,अरूण अग्रवाल, जय कुमार गुप्ता, गौरव अग्रवाल आदि रहे।