उन्नाव गैंग रेप मामले में बैकफुट पर आई योगी सरकार,सरकारी नौकरी,आवास,पर राजी हुआ पीड़ित परिवार

 


उन्नाव गैंग रेप मामले में बैकफुट पर आई योगी सरकार...अब पीड़िता की बहन को सरकारी नौकरी देने पर हुई राजी।


पीड़िता के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक नहीं दो घर दिए जाएंगे। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों को 24 घंटे सुरक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही पीड़िता के भाई को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस भी दिया जाएगा।


रेप मामले में पीड़िता की बहन ने नौकरी की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़िता के परिजनों को अन्तिम संस्कार को राजी कर लिया। लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि इस मामले में परिजनों की सभी मांगे मान ली गई है. पीड़िता के परिजनों को दो घर दिए जाएंगे. इनमें एक घर पीड़िता की बहन के लिए होगा. इसके साथ ही परिवार को सुरक्षा भी दी जाएगी।


इससे पहले मृतका के परिजन मुख्यमंत्री के आने के बाद शव की अंत्योष्ठी करने पर अड़े हुए थे. अधिकारियों ने उन्हें मनाने की काफी मशक्कत की. शनिवार को प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर दिए जाने का ऐलान किया था. पीड़ित के परिजन दो घर की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही बहन ने अपने लिए सरकारी नौकरी की भी मांग की. सरकार ने परिजनों की सभी मांगे मान ली हैं. जिसके बाद अन्तिम संस्कार के लिए परिजन राजी हुए।