योगी सरकार का अनोखा फैसला, 1 पेड़ काटने के लिए लगाने होंगे 10 पौधे
पेड़ काटने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में फैसला
लिया गया कि पेड़ काटने की अनुमति तब दी जाएगी, जब एक पेड़ के
बदले 10 पौधे लगाए जाएंगे. जो भी एक पेड़ काटेगा उससे पहले 10
पौधे लगाने होंगे. पर्यावरण के लिए चिन्हित 10 पौधे, जैसे- पीपल,
महुआ, नीम, साल, आम जैसे पौधे लगाने होंगे. अगर किसी शख्स के
पास अपनी जमीन नहीं है तो उसे यह 10 पौधे वन विभाग की जमीन
पर लगाने होंगे, तभी उसे अपना पेड़ काटने की अनुमति होगी.