भाजपा ने देश में विषमता व दहशतगर्दी को दिया जन्म - नरेश उत्तम

-सीएए के विरोध में कानपुर हिंसा में मारे गए मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष



- प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने मृतकों के परिजनों को पार्टी की ओर से हर संभव मद्द का दिया आश्वासन



कानपुरसमाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर में हुई हिंसा में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में तीन विधायक समेत जनप्रतिनिधियों का आठ सदस्यीय दल शहर के दक्षिण इलाके में स्थित बाबूपुरवा पहुंचा। यहां सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव और आगजनी के दरमियान फायरिंग में तीन युवकों की मौत हो गई थी।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की। प्रतिनिधि मंडल ने सिर्फ ढांढस ही नहीं बंधाया, बल्कि परिजनों को समाजवादी पार्टी के तरफ से हर सम्भव मद्द के साथ ही आर्थिक सहायता दिए जाने का भी आश्वासन दिया। मृतकों के परिजनों से मिलकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि, भाजपा पर देश मे दहशत पैदा करने का आरोप भी लगा दिया।
परिवारों से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहां कि हम अपनी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखेगे। उन्होंने भाजपा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंसा में जान गंवाने वालों के साथ हमारी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने सत्ता दल भाजपा पर आरोप लगाया कि, जो देश में 70 सालों में नहीं हुआ वो अब हो रहा है। कहा कि भाजपा ने देश में विषमता और दहशतगर्दी को जन्म दिया है। यह देशहित व लोकतंत्र के हित में नहीं है।