कानपुर : सीएए का फिर शुरु हुआ विरोध, मानव श्रंखला बनाकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी


- मूलभूत सुविधाओं से ध्यान हटाने के लिए सरकार ने लाया सीएए

कानपुर।


नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी को लेकर बीते दिनों कानपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था और तीन लोगों की मौत भी हो गयी थी। मामला कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद गुरुवार को एक बार फिर कानपुर में सीएए का विरोध शुरु हो गया है, हालांकि इस बार विरोध करने का तरीका अलग है और प्रदर्शनकारी मानव श्रंखला बनाकर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
कानपुर में पिछले दिनों सीएए और एनआरसी को लेकर जमकर बवाल हुआ था। कई दिनों तक चले बवाल के बाद कानपुर शांत होता चला गया, लेकिन अब नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को एक बार फिर से लोग सीएए के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं, लेकिन इस बार विरोध करने का तरीका दूसरा था। युवा भारत व नागरिक रक्षक समिति सहित कई संगठन के लोग सड़कों पर मानव श्रंखला बनाकर सीएए का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने हांथों में तख्तियां लिये सरकार से सीएए वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गयी।
इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलेमान का कहना है कि सरकार ने संसद में सीएए  पास किया है जो भारत के सविंधान के खिलाफ है। देश की मुलभूत सुविधाओं से ध्यान हटाने को लेकर सरकार ने ऐसा किया है। सुलेमान का कहना है कि सीएए को लेकर अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी। मानव श्रंखला में डा. शामिल शारदा पांडेय का कहना है कि सभी धर्मों के लोग तो आखिर इंसान ही है, लेकिन सरकार ने केवल एक धर्म के लिए यह कदम उठाया है। सरकार के बहकावे में कुछ लोग तो आ सकते है, लेकिन जो पढ़ी लिखी जनता है उनके इस झांसे में नहीं आने वाली है। सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है और इसी के चलते अपनी खामियां छिपाने के लिए धर्म आधारित व संविधान विरोधी अधिनियम को पास किया गया है। जिसको देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखा जाएगा। मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि सीएए से मुसलमानों के साथ ही हिन्दुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इंडियन नेशनल लीग तब तक सड़कों पर शांतिपूर्वक लड़ाई जारी रखेगी जब तक सरकार इस अधिनियम को वापस नहीं लेगी।