घर के अंदर सेंध लगाकर, चोरी की भैंस,,देखे ये खास रिपोर्ट

कानपुर देहात के तेजतर्रार एसपी अनुराग वत्स जनपद में लगातार  अच्छी पुलिसिंग का दावा कर रहे हैं। और कस्बों में पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं। लेकिन जनपद कानपुर देहात में चोरों के हौसले लगातार बुलंद है। आए दिन चोरी की घटनाओं से जनपद में चोरों का भय व्याप्त हो चुका है।  मामला कानपुर देहात के  थाना रूरा का है जहां  घर के अंदर  चोरों ने  सेंध लगाकर बरामदे में बंधे जानवरों को देर रात आये चोर खोल ले गए हैं। कस्बा रूरा के ग्राम भटौली के रहने वाले जहान सिंह जो कि बीएसएफ झारखंड में तैनात है। वह 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आये हुए है। आज सुबह वह अपने दूसरे घर से निकलकर जानवरों को चारा पानी करने गए तब उन्होंने देखा कि घर के अंदर बंधी भैंस मौके से नदारद थी भैंस के पास 4 महीने का बच्चा भी मौके से नदारद था। प्रार्थी ने जब घर में भैंस की खोजबीन शुरू की तो देखा कि मकान की उत्तरी दिशा की दीवार का हिस्सा कटा हुआ था। मकान के इसी हिस्से से चोरों ने घर के अंदर घुस कर 62,000 रुपये की कीमत की भैंस व 10000 रुपये कीमत की बच्चे को चोरी कर लिया। जहान सिंह ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।